भगवान झूलेलाल के जयकारों संग हुआ मेले का शुभारंभ:जूनियर अमिताभ के साथ लोगों ने खेली होली, जमकर मचाया धमाल

आगरा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
झूलेलाल मेले में जूनियर अमिताभ ने भी अपनी प्रस्तुति दी। - Dainik Bhaskar
झूलेलाल मेले में जूनियर अमिताभ ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

कोठी मीना बाजार मैदान में जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति द्वारा दो दिवसीय झूलेलाल मेला का शुभारम्भ सोमनाथ धाम के योगी रुद्धनाथ जी, रंगूराम धाम के संत गुरमुखदास उदासीन ने किया।

मेले में अमर शहीद हेमू कालानी जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सेना के जवानों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसमें सेना के रायफल मैन मनीष, हवलदार हरदीप, मानवेन्द्र, मुक्ता, नारू, वीरेन्द्र शामिल थे।

झूलेलाल मेला का शुभारम्भ सोमनाथ धाम के योगी रुद्धनाथ जी, रंगूराम धाम के संत गुरमुखदास उदासीन ने किया।
झूलेलाल मेला का शुभारम्भ सोमनाथ धाम के योगी रुद्धनाथ जी, रंगूराम धाम के संत गुरमुखदास उदासीन ने किया।

मेले में पहले दिन शहीदों को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसमें एम एस डांस स्टूडियों के 20 बच्चों ने तेरी मिट्टी में मिल जांवा..., सुनो गौर से दुनियां वालों... जैसे गीतों पर प्रस्तुति देकर हर दिल में जोश भर दिया। वहीं फिरोजाबाद से आए जादूगर देव की प्रस्तुति बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी रही। 27 मार्च को शाम 6 बजे से सिंधी रॉक स्टॉर जतिन उदासी अपनी प्रस्तुति से शाम को संगीत के रंगों से सजाएंगे।

जब अमिताभ बच्चन संग खेली होली...
मेले में जैसे ही जूनियर अमिताभ राजकुमार भगत्यानी की एंट्री हुई, सीटियों और तालियों की गड़गड़ाहट से मेला परिसर गूंजने लगा। जूनियर अमिताभ ने मायो नचो दमा दम, चई करे झूलेलाल... सिंधी गीत के साथ कजरारे कजरारे मेरे कारे कारे नैना..., व बच्चों संग मैडली पर मस्ती और उमंग के साथ मेले को संगीत व कला से रंगों से सजा दिया। सुरक्षा की जिम्मेदारी श्री सोमनाथ धाम व सिन्धी यूथ क्लब के समर्पित कार्यकर्ताओं ने संभाली

इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल, अलौकिक उपाध्याय, जीवतराम करीरा, शोभाराम पुरुसवानी, मेला व्यवस्था प्रमुख हेमन्त भोजवानी, संयोजक महेश मंघरानी, गिरधारीलाल भगत्यानी, सूर्यप्रकाश मदनानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, सुनील करमचंदानी, प. भूपेन्द्र शर्मा, सुन्दरलाल हरजानी, सुरेश सीतलानी, श्याम भोजवानी, नरेश लखवानी, प्रदीप वनवारी, हरीश टहल्यानी, वासदेव ग्यामलानी, डा. जे एल पुरुसनानी,मनोज नोतनानी, चिम्मन पेरवानी, पूजा भोजवानी,लता भगत्यानी, चांदनी भोजवानी, जान्हवी बजाज, संगीता खुशलानी, ललिता करमचंदानी, किरण वरयानी, अंजना राजपाल, नेहा धर्मानी आदि मौजूद थे।