आगरा में पेड़ काटने गए मजदूर की मौत:परिजन शव लेकर पहुंचे थाने; पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

आगरा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
थाना जगदीशपुरा पहुंचकर परिजनों ने कार्रवाई की मांग की - Dainik Bhaskar
थाना जगदीशपुरा पहुंचकर परिजनों ने कार्रवाई की मांग की

आगरा में मंगलवार को एक युवक का शव लेकर परिजन प्रदर्शन करने पहुंच गए। परिजनों का आरोप था की युवक की जानबूझकर हत्या की गई है । पुलिस ने परिजनों को समझा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक मूल रूप से मथुरा निवासी नीरज कुमार आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। पेशे से माली का काम करने वाला नीरज सोमवार को अवधपुरी में एक पेड़ की कटाई के लिए गया था।

उसके साथियों के अनुसार, पेड़ की छंटाई के दौरान नीरज ऊपर से गिर गया और गंभीर घायल हो गया। लोगों की मदद से उसे एस एन मेडिकल ले जाया गया तो वहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक नीरज का चचेरा भाई उसके शव को लेकर गांव चला गया।

मंगलवार को परिजन पहले शव लेकर अवधपुरी गए। फिर वहां से थाना जगदीशपुरा पहुंचे। परिजनों की मांग पर थाना प्रभारी देवेंद्र पांडे ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है । पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...