आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को रामबाग चौराहे से नुनिहाई लिंक रोड पर भवनों का निरीक्षण किया। यहां एक मकान में निर्माण चल रहा था। एडीए की टीम ने भवन का नक्शा स्वीकृत न होने पर निर्माणाधीन बिल्डिंग पर सील लगा दी। एडीए के प्रवर्तन दल ने थाना एत्माददुद्दौला क्षेत्र में रामबाग चौराहे के पास भवनों का निरीक्षण किया। रामबाग चौराहे से नुनिहाई के लिए जाने वाले लिंक रोड पर कुलदीप गुप्ता द्वारा 250 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्माण कराया जा रहा था। एडीए की टीम ने भवन स्वामी नक्शा दिखाने को कहा। इस पर कुलदीप गुप्ता कोई नक्शा नहीं दिखा सके। इस पर एडीए ने निर्माणाधीन भवन पर सील लगाते हुए नोटिस चस्पा कर दिया। इस मौके पर थाना पुलिस एवं सचल दस्ता मौजूद रहा। कार्रवाई के दौरान एडीए के सहायक अभियंता सतीश कुमार, अवर अभियंता मनोज मिश्रा, अवर अभियंता उदयनारायण पांडेय आदि मौजूद रहे।
अतिक्रमण और अवैध निर्माण लेकर एडीए सख्त
शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर एडीए सख्त रुख अपना रहा है। गत दिवस ताजगंज वार्ड में द्वारिका ग्रीन फेस-टू में मकानों के बाहर बनी रेलिंग एवं अवैध पार्किंग स्थलों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त किया गया था। एक भवन पर सीलिंग की कार्रवाई की गई थी। आदिल खान के इस आवासीय भवन में नियमों के विपरीत बैल्डिंग फेब्रीकेटिंग आदि का कार्य किया जा रहा था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.