आगरा में गोयल चौराहे पर फुट ओवरब्रिज बनवाने की मांग को लेकर 5 दिन से धरने पर बैठे क्षेत्रीय लोगों का धरना समाप्त हो गया। एत्मादपुर विधानसभा से बीजेपी के विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के आश्वासन पर यह धरना समाप्त किया गया है। विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया है कि काम में भले ही कुछ देरी हो सकती है। लेकिन उनकी मांग पर गोयल चौराहे पर फुटओवर ब्रिज जरूर बनवाया जाएगा।
18 मार्च से गोयल चौराहे पर फुट ओवरब्रिज की मांग को लेकर समाजसेवी सिकंदर वाल्मीकि के नेतृत्व में फेस टू में चौराहे के पास धरना प्रदर्शन चल रहा था। लोगों की मांग थी कि गोयल चौराहे से फेस टू और फेस वन के लोग रोजाना आवागमन करते थे। लेकिन एनएचएआई द्वारा इस कट को बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से हजारों लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें दूसरी तरफ आने के लिए या तो रॉयल चौराहे पर स्थित अंडरपास से आना पड़ रहा है। फिर रामबाग चौराहे से जो कि उनके लिए काफी दूर है।
वहीं दूसरी तरफ उन लोगों का कहना था कि कट बंद होने के चलते लोग रेलिंग पार कर या उसके बीच से फेस वन व फेस टू की तरफ जाते हैं। ऐसे में कई बार हाईवे पर चल रहे वाहनों की चपेट में आने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। लेकिन लंबे समय से फुटओवर ब्रिज की मांग होने के बावजूद भी अभी तक कार्य शुरू नहीं किया गया है। जिसकी वजह सिकंदर बाल्मीकि के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा था। उनकी मांग थी कि जब तक गोयल चौराहे पर फुट ओवरब्रिज नहीं बनेगा। अनिश्चित काल के लिए उनका धरना चलता रहेगा।
शुक्रवार देर शाम को एत्मादपुर विधानसभा से बीजेपी के विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह धरने पर बैठे लोगों से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर कोई भी फुट ओवर ब्रिज हाईवे पर बनाया जाता है। जिसके लिए पहले भी प्रस्ताव भेजा गया था। लेकिन कुछ कारणों की वजह से प्रस्ताव पास नहीं हो पाया। इस बार फिर से फुटओवर ब्रिज के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही उसे पास कराने की कोशिश की जा रही है। जैसे ही प्रस्ताव पास होगा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हो जाएगा।
वहीं उन्होंने कहा कि यहां की जनता की परेशानी को मैं समझ रहा हूं। कई लोगों की हादसे में जान जा चुकी है। हजारों लोग इस के बंद होने की वजह से परेशान हैं। फुटओवर ब्रिज बनने में समय लग सकता है। लेकिन मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि गोयल चौराहे पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण जरूर होगा।
सिकंदर बाल्मीकि ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के आश्वासन पर हम धरना समाप्त कर रहे हैं। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि जल्द ही यहां पर फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम फिर से धरने पर बैठ जाएंगे। इस बार हमारा विरोध प्रदर्शन बड़े स्तर पर होगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.