VIDEO : सटोरिये की चांदी से तोले गए विधायक:तोलने वाला बोला चांदी दी नहीं, विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने कहा चांदी नहीं गिलट था

आगराएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय को चांदी से तौले जाने का वीडियो वायरल हुआ है - Dainik Bhaskar
आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय को चांदी से तौले जाने का वीडियो वायरल हुआ है

आगरा की दक्षिण विधानसभा से दो बार विधायक रहे योगेंद्र उपाध्याय आचार संहिता के बीच सटोरिये द्वारा 45 लाख की चांदी से तौले गए। वीडियो सामने आने के बाद विधायक ने चांदी को गिल्ट बताया है और तोलने वाले ने बाजार के लोगों द्वारा चांदी से तौलने पर चांदी न देने की बात कही है। तोलने वाला सुशीला चौहान पूर्व में आईजी जोन की 70 टॉप सटोरियों की लिस्ट में था और बाद में व्यापारी और राजनैतिक सम्बन्धों के चलते उसका नाम हटा दिया गया था। विधायक भी पूर्व में अपने रिश्तेदारों के द्वारा घोटालों के चलते चर्चा में रह चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक आगरा दक्षिण विधानसभा अंतर्गत किनारी बाजार में चौबे जी का फाटक में विधायक योगेंद्र उपाध्याय का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद मशीन पर उनका वजन किया गया और फिर उतने वजन की चांदी तौली गयी। इस दौरान वजन बढ़ाने के लिए समर्थकों ने विधायक को शाल भी पहना दी।

76 किलो 200 ग्राम निकला वजन

चांदी से तौले जाने के दौरान शहर के कई व्यापारी नेता मौजूद थे। पहले विधायक का वजन 75 किलो कुछ ग्राम आया और जब उनके समर्थकों ने उन्हें शॉल पहनाई तो हँसी ठिठोली के बीच उनका वजन 76 किलो 200 ग्राम पहुंच गया। बाजार में इतनी चांदी की कीमत 47 लाख रुपये के लगभग है।

कौन सही है और कौन गलत

चांदी से तोले जाने के मामले में सुशीला चौहान का कहना है की उन लोगों ने विधायक को चांदी से सिर्फ तौला है ,उन्हें चांदी दी नहीं है। विधायक चांदी को गिल्ट बता रहे हैं। स्थानीय निवासी राजेश उर्फ सोनू का कहना है की विधायक को मशीन पर खड़ा करके उनके वजन के बराबर चांदी तौली गयी। चांदी कारोबारी अपने यहां इतना गिल्ट क्यों रखेगा और गिल्ट से तौला जाना विधायक का अपमान नहीं होगा।इसका मतलब साफ है की कुछ गड़बड़ है।

दोनो ही हैं विवादित

सुशीला चौहान का नाम पूर्व में आईजी जोन द्वारा 70 टॉप सटोरियों की लिस्ट में आ चुका है। वर्तमान में कोरोना काल मे कई व्यापारियों का करोड़ों रुपये चांदी का पेमेंट भी सुशीला द्वारा न दिए जाने की पूरे सर्राफा बाजार को जानकारी है। इसके साथ ही विधायक के खिलाफ आगरा के चर्चित जोन्स मिल घोटाले में जांच के लिए एक महिला द्वारा शिकायत की गई है। कई हजार करोड़ के इस घोटाले में उनका रिश्तेदार कंवलजीत मुख्य आरोपी है और उसका समर्थन करने के आरोप लगाए जा चुके हैं। पूरे मामले में निर्वाचन से जुड़े अधिकारी जानकारी न होने की बात कह रहे हैं।