3 दिन में 30 मरीजों ने दी कोरोना को मात:आगरा में 23 हुई एक्टिव केस की संख्या, 24 घंटे में मिले 2 पॉजिटिव मरीज

आगराएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

आगरा में पिछले तीन दिनों में 30 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में एक्टिव केस की संख्या घटकर 23 हो गए हैं। एक तरफ हर रोज कोरोना संक्रमित मरीज निकल रहे हैं। दूसरी ओर संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार को कोरोना के नए आंकड़े जारी होने से पहले जिले में कोरोना मरीजों की संख्या का आंकड़ा 43 पर पहुंच गया था।

शुक्रवार को दोपहर बाद जब रिपोर्ट आई तो 4 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जबकि 8 लोग स्वस्थ हुए। इस तरह संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 39 हो गई थी। शनिवार को 16 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए थे। जबकि 4 नए केस मिले। इसके बाद जिले में एक्टिव केस 27 रह गए थे। रविवार को छह लोग स्वस्थ हुए और दो नए केस मिले। अब शहर में कोरोना के एक्टिव केस 23 बचे हैं।

कोविड से बचने के लिए रहें सतर्क
आगरा में अब तक 27 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है। 36554 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 36066 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 465 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं। लेकिन फिर भी लोगों को भीड़ में जाने से बचना चाहिए। साथ की कोविड नियमों का पालन भी करना चाहिए।