आगरा में अधिकारियों ने सुनी फरियादियों की शिकायतें:चार में दो का मौके पर कराया निस्तारण, संपत्ति विवाद से जुड़े थे सभी मामले

आगरा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आगरा में शनिवार को थाना मलपुरा में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में थाना मलपुरा प्रभारी के साथ तहसीलदार सदर रजनीश बाजपाई ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। उनके निस्तारण के लिए संबंधित अफसरों और पुलिस टीम को निर्देश दिए।

समाधान दिवस में अधिकांश राजस्व से जुड़ी चार शिकायतों के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से प्रमुख रूप से गांव बरारा और जारूआ कटरा गांव से जमीन की शिकायत आई। तहसीलदार रजनीश वाजपेई ने चार प्रार्थना पत्र में से 2 का समाधान मौके पर ही करा दिया। जबकि अन्य समस्याओं के लिए लेखपाल और पुलिस टीम को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में थाना प्रभारी ने आपसी विवाद और जमीन से जुड़ी समस्याएं सुनीं।

तहसीलदार रजनीश बाजपेई ने कहा कि ज्यादातर समस्याएं संपत्ति को लेकर आई हैं। सभी पर उचित कार्रवाई की जा रही है। तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेई ने कहा है कि शासन की पहल पर समस्याओं के समाधान के लिए थाना दिवस एवं तहसील दिवस पर हर शुक्रवार को प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत का भी आयोजन होता है, ताकि ग्रामीणों को कोर्ट कचहरी के चक्कर न काटने पड़ें।