आगरा के मितावली रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर देर रात गांव के ही युवक-युवती आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के आगे कूद गए। घटना में युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी है। बताया जा रहा है कि दोनों प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था।
मितावली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर गांव के ही जाटव समाज के अजय और निशा ने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का प्रयास किया। घटना की जानकारी होने पर जीआरपी और थाना एत्मादपुर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान निशा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अजय की हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल अजय को अस्पताल पहुंचाया। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
दोनों शादी करना चाहते थे
गांव वालों के मुताबिक दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। एक ही गांव और जाति के होने के साथ उनमें रिश्तेदारी भी थी। इसी कारण परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे और दोनों के ऊपर बंदिशें लगा रखी थीं। युवती के लिए रिश्ते देखे जा रहे थे। इसी कारण उन्होंने यह कदम उठा लिया। फिलहाल दोनों के परिजन कुछ बोलने के हालात में नहीं हैं। फिलहाल किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
यहां पढ़ें - यूपी की बड़ी खबरें LIVE
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.