समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस को लेकर किए गए विवादित बयान पर संत समाज के साथ तमाम हिंदू संगठनों में भी काफी रोष देखा जा रहा है। आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट द्वारा रामबाग चौराहे से स्वामी प्रसाद मौर्य की सांकेतिक शव यात्रा निकाली गई।
यह यात्रा रामबाग चौराहे से वाटर वर्क्स चौराहे तक ले जाए गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के चित्र पर जमकर जूते बरसाए। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सौरव शर्मा ने ऐलान किया कि जो भी स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काट कर लाएगा उसको ₹51000 का इनाम दिया जाएगा।
श्रीरामचरितमानस बैन करने की थी मांग
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक इंटरव्यू के दौरान रामचरितमानस को लेकर निंदनीय टिप्पणी की है। सपा नेता ने कहा कि श्रीरामचरितमानस में जो भी लिखा है, वह सब बकवास है। उसे बैन कर देना चाहिए और उसे कोई भी नहीं पढ़ता। तुलसीदास ने उसे अपनी खुशी के लिए लिखा था। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद से संत समाज और तमाम हिंदू संगठन इसका विरोध करने लगे हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट के नेतृत्व में रामबाग चौराहे से स्वामी प्रसाद मौर्य की सांकेतिक शव यात्रा निकाली गई।
चेक हाथ में लेकर घूम रहा हूं
इस शव यात्रा में महिला और कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के चित्र को जूतों से पीटा। साथ ही संजय जाट ने कहा कि अगर स्वामी प्रसाद आगरा में आता है तो उसकी जूतों से पिटाई की जाएगी और उसे आगरा से भगा दिया जाएगा। वहीं हिंदू महासभा के जिला प्रभारी सौरव शर्मा ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य की जो भी जीभ काट कर लाएगा उसे वह 51000 का इनाम देंगे। वह अपने हाथ में ₹50000 का चेक लेकर घूम रहे हैं। उनका कहना है कि उदयपुर में एक धर्म के लिए कुछ टिप्पणी की गई तो सरेआम एक व्यक्ति का गला काट दिया गया। ऐसे में जो भी व्यक्ति स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काटकर लाएगा उसको वह ₹51000 का चेक देंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.