बिसेरा में महापंचायत कर पुलिस को दिया 3 दिन समय:आरोपियों पर कार्रवाई की मांग, नहीं होगा बड़ा आंदोलन

ताजगंज2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गांव बिजेरा में महापंचायत का आयोजन।

आगरा के गांव बिजेरा में सोमवार को महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य एवं ग्राम प्रधानों ने भाग लिया। सभी ने छात्रा का अपहरण करने का प्रयास करने वाले आरोपी को पकड़ने की पुलिस से मांग की। वही पंचायत में फैसला हुआ अगर आरोपी को जल्द नहीं पकड़ा गया तो बड़ा आंदोलन होगा।

सोमवार को महापंचायत का आयोजन गांव बिसेरा से बीते 20 जनवरी को 12 वर्षीय एक नाबालिग छात्रा को वैन सवारों द्वारा अपहरण करने का प्रयास किया गया। छात्रा को हाथ पकड़ कर अपहरणकर्ता वैन में खींचने लगे। इसी बीच छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए अपने आप को छुड़ाकर शोर मचाते हुए भाग गई। यह देख अपहरणकर्ता मौके से भाग निकले। पुलिस कंट्रोल रूम व थाना कागरोल पुलिस को सूचना दी गई थी।

पुलिस के कार्रवाई न करने पर ग्रामीणों में रोष

सीसीटीवी कैमरों की मदद से बहन की पहचान हो गई। जिसमें बेटी के पिता के द्वारा थाना कागरोल में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस के कोई कार्रवाई न करने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। सोमवार को एक महापंचायत का फैसला किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों के ग्राम प्रधान एवं गणमान्य लोग पहुंचे तब ही थाना कागरोल प्रभारी भी मौके पर पहुंचे ऐसा बताया गया है। थाना कागरोल प्रभारी द्वारा पंचायत को गुरुवार तक आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया गया है।

ग्राम प्रधान ने कहा कि पंचायत में फैसला हुआ है अगर गुरुवार तक पुलिस ने आरोपितों को नहीं पकड़ सकी, तो शुक्रवार को एक महापंचायत होगी जिसमें एक बड़े आंदोलन का ऐलान किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...