बची हुई मिठाई खाने से 36 लोग बीमार:अलीगढ़ के डोरी नगर में था शादी समारोह; सभी अस्पताल में भर्ती

अलीगढ़13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
मिठाई खाने के बाद बीमार पड़े लोग

अलीगढ़ के गांधीपार्क थाना क्षेत्र के डोरीनगर इलाके में शादी समारोह की बची हुई मिठाई खाने से तीन दर्जन से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। मिठाई खाने के बाद बच्चों और बड़ों को उल्टी और दस्त होने लगी, जिसके बाद लोगों को मलखान सिंह जिला अस्पताल और पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

वहीं दूसरी ओर मिठाई खाने से बीमार पड़ने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य विभाग की टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंच गई। विभाग की टीम ने मिठाई के नमूने भरे हैं और उसे जांच के लिए लैब में भेजा है।

मिठाई खाने के बाद बीमार हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है। वहीं विभाग की टीमें मामले की जांच में जुटी हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिठाई के नमूने लिए और उसे जांच के लिए लैब में भेजा
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिठाई के नमूने लिए और उसे जांच के लिए लैब में भेजा

एसआई की बेटी की थी शादी

गांधीपार्क थाना क्षेत्र के डोरीनगर निवासी गेंदालाल की बेटी की शादी 12 मार्च को न्यू बाबा कालोनी के कुंवर नगर निवासी एक युवक के साथ हुई थी। बेटी की विदाई के बाद एसआई ने शादी में बचा हुआ हलुआ और रसगुल्ला अपने पास पड़ोस में लोगों को बांट दिया।

मिठाई बंटने के बाद जब इलाके के लोगों ने इसे खाया तो एक-एक करके लोग बीमार पड़ने लगे। बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने के कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों को सबसे ज्यादा उल्टी और दस्त की शिकायत हो रही है, जिसके कारण लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

घटना के बाद इलाके में सर्वे करते स्वास्थ्य विभाग के डॉ शोएब व उनकी टीम
घटना के बाद इलाके में सर्वे करते स्वास्थ्य विभाग के डॉ शोएब व उनकी टीम

फूड प्वाइजनिंग के कारण हुई दिक्कत

जिला अस्पताल और संयुक्त चिकित्सालय में लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग के कारण लोगों केा परेशानी हुई है। हालांकि बीमार हुए लोगों को किसी तरह की अन्य परेशानी नहीं है और सभी खतरे के बाहर बताए जा रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिठाई के नमूने के सैंपल लिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों गर्मी का असर शुरू हो चुका है, जिसके कारण मिठाई और अन्य चीजें काफी जल्दी खराब हो जाती हैं। खराब मिठाई खाने के कारण लोगों को परेशानी हुई है। विभाग की टीम ने कैंप लगाकर लोगों को दवाइयां और ओआरएस वितरित किए हैं। जिससे कि लोग जल्द ठीक हो सकें।

खबरें और भी हैं...