लोगों को कृष्ण के सपने बहुत आ रहे हैं:अलीगढ़ में योगी बोले-बुलडोजर चलता है तो सैफई वालों को बहुत तकलीफ होती है

अलीगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

अलीगढ़ में हरदुआगंज के कासिमपुर पावर हाउस में 660 मेगावॉट की 10वीं यूनिट का मंगलवार को सीएम योगी ने लोकार्पण किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अखिलेश पर हमला किया। योगी ने कहा, ' वो भगवान कृष्ण का नाम लेते हैं और कहते हैं कि भगवान के सपने आते हैं। कृष्ण की नगरी में ही पिछली सरकार का सबसे पहला दंगा कोसी में हुआ था, वहीं पर जवाहरबाग कांड हुआ था।

योगी ने कहा, 'आज जब लूट करने वालों पर बुलडोजर चलता है तो सबसे ज्यादा परेशानी सैफई में बैठे लोगों को होती है, इटली वाले भाई-बहन को होती है, अब तो बहन जी भी बोलती है कि माफिया पर बुलडोजर क्यों चल रहा है' ।

सीएम ने ऊर्जा विभाग के काम को लेकर खुद की पीठ भी थपथपाई। उन्होंने कहा, 'पहले बहुत महंगे दामों में अग्रीमेंट होता था। इसका बोझ जनता पर पड़ता था। गरीब परेशान रहता था, लेकिन अब इस नहीं है। हरदुआगंज बड़ा प्लांट है। इससे काफी मदद मिलेगी। 1. 21 लाख गांव में बिजली दी गई। करोड़ों लोगों को बिजली मिली। मुझे पता है यहां जब हम लोकार्पण कर रहे हैं तो कुछ लोगों को सपने आ रहे होंगे। जो काम वह नहीं कर पाए वो हम कर रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण उन्हें कोस रहे होंगे'।

सीएम योगी ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए सपा सरकार पर कसकर हमला बोला।
सीएम योगी ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए सपा सरकार पर कसकर हमला बोला।

सीएम ने कहा, 'जब तुम्हारी सरकार बनी तो कृष्ण बलदेव का मंदिर तो नहीं बना। उन्होंने कभी विकास कार्यों पर काम नहीं हुआ। मुजफ्फरनगर व अलीगढ़ के विवाद कौन भूला है। बेटियों से खिलवाड़ कौन भूला है। पिछले 5 सालों में जनप्रतिनिधि व अफसरों ने जो काम किया है। अब प्रदेश में दंगा नहीं, अब गन्ने का उत्पादन होता है'।

सीएम ने और क्या कहा

  • आज कोई भी गरीब को प्रताड़ित नहीं कर सकता, जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता है
  • गरीबों का पैसा दीवारों में चुनवाकर रखते थे, ताकि दंगा करा सकें, गरीबों की संपत्ति लूट सकें
  • जो पैसा आज हम लोग विकास कार्य में खर्च कर रहे हैं, वो पैसा पहले की सरकार में दीवारों के अंदर चला जाता था
  • पहले दंगों का उत्पादन होता था, अब प्रदेश में गन्ने का उत्पादन हो रहा
  • आज जब हम लोकार्पण कार्यक्रम में आए हैं तो कुछ लोगों को लखनऊ में सपनें आ रहे होंगे

अलीगढ़ में बिजली उत्पादन को बनी है 10वीं यूनिट
हरदुआगंज की कासिमपुर तापीय परियोजना में लोकार्पित होने जा रही यूनिट यहां की 10वें नंबर की यूनिट है। यहां सबसे पहले 1968 में 50 मेगावॉट की यूनिट स्थापित की गई थी। जिसके बाद दूसरी यूनिट 1969 में 50 मेगावॉट, 1972 में 55-55 मेगावॉट की दो यूनिट, 1977 में 60-60 मेगावॉट की दो यूनिटों की स्थापना की गई।

यह छह यूनिट अब पूरी तरह से बंद हो चुकी हैं और चलित अवस्था में नहीं है। 7वीं यूनिट का निर्माण 1978 में इंदिरा गांधी ने किया था और उस समय इसकी क्षमता 110 मेगावॉट थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 120 मेगावॉट कर दिया गया। 250 मेगावॉट की 8वीं यूनिट 2011 में और 250 मेगावॉट की 9वीं यूनिट 2012 में शुरू हुई। इसके बाद अब सबसे ज्यादा 660 मेगावॉट क्षमता की यूनिट शुरू होने जा रही है।

खबरें और भी हैं...