अलीगढ़ में बढ़ रहे बुखार के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सोमवार को अस्पतालों का निरीक्षण किया। सुबह 10 बजे ही डीएम मोहनलाल गौतम राजकीय महिला अस्पताल पहुंच गई और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच की। फिर डीएम वार्ड में पहुंची और मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना। मरीजों ने उन्हें अपनी परेशानियां बताई, जिसके बाद डीएम ने सख्त होते हुए अस्पताल प्रशासन को तत्काल मरीजों की समस्या दूर करने के निर्देश दिए।
डीएम के आने से एलर्ट हुए अधिकारी
महिला अस्पताल में डीएम के अचानक पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला एलर्ट हो गया। सीएमओ डॉ आनंद उपाध्याय भी अस्पताल पहुंच गए और डीएम को विभन्न जानकारियां दी। इस दौरान अस्पताल के मरीजों की देखरेख में अस्पताल के कर्मचारियों की खामियां निकलकर आर्इ, जिसके बाद डीएम ने अस्पताल के कर्मचारियों को अल्टीमेटम दिया और तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। इस दौरान अस्पताल की सीएमएस डॉ रेनू शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
टीका लगवाने के लिए मरीजों को किया प्रेरित
जिलाधिकारी ने मरीजों से बातचीत करते हुए उनसे कोरोना वैक्सीन लगवाने की जानकारी ली। इस दौरान कई मरीजों ने बताया कि उन्होंने और उनके परिवार के कई सदस्यों ने अभी वैक्सीन नही लगवाई है। जिसके बाद डीएम ने उन्हें प्रेरित किया कि वह जितनी जल्दी हो सके अपने परिवार के सभी वयस्क सदस्यों का टीकाकरण कराएं, क्योंकि महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया और इसकी जानकारियां ली। स्वास्थ्य अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सभी प्लांट पूरी तरह से तैयार और चलित अवस्था में हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.