7 अधिकारियों व 32 कर्मचारियों का रोका वेतन:अलीगढ़ में सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारी, तत्काल हुई कार्रवाई

अलीगढ़7 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी - Dainik Bhaskar
सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी

अलीगढ़ में अधिकारियों और कर्मचारियों की अपने काम के प्रति जागरुकता और जिम्मेदारी की स्थिति जांचने के लिए मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा ने मंगलवार को विकास भवन के विभिन्न विभागों की जांच की। सीडीओ के औचक निरीक्षण में विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

अधिकारियों और कर्मचारियों के अनुपस्थित मिलने के बाद सीडीओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी के ऊपर कार्रवाई की है और सभी का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही सभी से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है और भविष्य में दुबारा लापरवाही न करने के निर्देश दिए गए हैं।

सीडीओ आकांक्षा राणा ने अनुपस्थित मिले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।
सीडीओ आकांक्षा राणा ने अनुपस्थित मिले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।

अधिकारियों के अनुपस्थित मिलने से भड़की सीडीओ

सीडीओ के निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र, समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी, डीआरडीए के पीडी भाल चंद्र त्रिपाठी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनेश पांडेय समेत अन्य कई उच्च अधिकारी भी अनुपस्थित मिले और इनकी ओर से कोर्इ सूचना भी विभाग को नहीं दी गई थी।

जिसके बाद सीडीओ का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने तत्काल सभी के खिलाफ विभागीय मेमो जारी करते हुए उनका एक दिन का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही सभी को अल्टीमेटम दिया है कि भविष्य में दुबारा ऐसी गलती न हो।

यह अधिकारी कर्मचारी मिले अनुपस्थित

सीडीओ आकांक्षा राणा के निरीक्षण के दौरान विकास भवन में लघु सिंचाई कार्यालय से सहायक अभियन्ता वीएस सुमन, वरिष्ठ सहायक वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, संग्रह अमीन अनिल कुमार शर्मा, कनिष्ठ सहायक अनिल कुमार, अमीन साधना गोयल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कृष्ण कुमार वर्मा, मनरेगा सेल से अमित श्रीवास्तव अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखा सहायक निदा कामरान, कम्प्यूटर आपरेटर नीरज कुमार और सहायक कर्मी राकेश कुमार अनुपस्थित मिले।

इसके साथ अर्थ एवं संख्या कार्यालय से जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय कुमार, अपर सांख्यिकी अधिकारी सुल्तान सिंह, रहीश पाल सिंह, अरूण शंकर सक्सेना, अनुराग किशोर, वरिष्ठ सहायक रूपेश कुमार भारती, सहकारिता विभाग से सहायक निबंधक सहकारिता कृष्ण कुमार, वरिष्ठ सहायक सुधा सिंह, कैडर सचिव दीपक राज सारस्वत, डीआरडीए कार्यालय से कनिष्ठ सहायक रमेश चन्द्र, प्रधान सहायक बिजेन्द्र कुमार, लेखाकार ब्रज भूषण शर्मा, वरिष्ठ सहायक ऋत्वी शर्मा, पंचायती राज कार्यालय से वरिष्ठ सहायक मुसर्रफ खान, डीसी एसबीएम मनोज कुमार, ग्रामीण अभियंत्रण कार्यालय से उर्दू अनुवादक मीना रिजवी, मान चित्रकार गौरव शर्मा, कनिष्ठ सहायक साद जफर, प्रधान सहायक संदीप कुमार, लेखाकार अनुग्रह शर्मा, चकबन्दी लेखपाल कमलेश, कम्प्यूटर आपरेटर शरीफ, सौरभ गौतम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यालय से अवर अभियंता मखदूम अली, चौकीदार जमील खॉ अनुपस्थित पाए गए। सभी पर कार्रवाई की गई है।