कड़ी सुरक्षा में मढ़ौली में होगी बाबूजी की तेरहवीं:मढ़ौली में एक सितंबर को होगा पूर्व सीएम कल्याण सिंह का तेरहवीं कार्यक्रम, डीएम एसएसपी ने गांव में पहुंचकर देखी व्यवस्थाएं

अलीगढ़2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पूर्व सीएम कल्याणसिंह के तेरह� - Dainik Bhaskar
पूर्व सीएम कल्याणसिंह के तेरह�

पूर्व सीएम व राज्यपाल कल्याण सिंह की तेरहवीं एक सितंबर को उनके पैतृक गांव मढ़ौली में होगी। इसमें देश भर से विभिन्न वीवीआईपी भी शामिल होंगे, जिसके चलते डीएस सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शनिवार को उनके गांव पहुंचकर व्यवस्थाएं जांची। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए।

अतरौली के इंटर कालेज में होगा कार्यक्रम

बाबूजी का तेरहवी कार्यक्रम (त्रयोदशी संस्कार) उनके पैतृक गांव मढ़ौली में ही होगा। जिसके लिए अतरौली क्षेत्र के कृष्णा एण्ड श्रीराम मेमोरियल वैदिक (के एण्ड ईएमवी) इंटर कॉलेज में सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसमें आम जनमानस के साथ विभिन्न वीवीआईपी शामिल होंगे। जिसके चलते उन्हें प्रोटोकॉल देना प्रशासन की जिम्मेदारी होगा। जिसके लिए प्रशासन ने पहले से ही अपनी कमर कस ली है।

पिलखुनी में बनेगा हैलीपैड, मंडी में होगी पार्किंग

त्रयोदशी कार्यक्रम को देखते हुए आने वाले वीवीआईपी अतिथियों के लिए हैलीपैड भी बनाया जा रहा है। यह हैलीपैड पिलखुनी के निकट बनाया जा रहा है, जहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसके साथ आने वाले मेहमानों के लिए मंडी में पार्किंग स्थल बनाया गया है। यहां वाहन खड़ा करने के बाद सभी को पैदल भोजन पंडाल तक जाना होगा। इस दौरान पल पल सुरक्षा कर्मियों का पहरा रहेगा।

निरीक्षण के दौरान यह अधिकारी रहे मौजूद

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी, मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल, एडीएम प्रशासन डीपी पाल, एसपी ग्रामीण शुभम पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह, सीएमओ डा. आनन्द उपाध्याय, एक्सईएन पीडब्लूडी विनीत कुमार शर्मा, डीएसओ राजेश कुमार सोनी, एसडीएम पंकज कुमार, नगर पालिका परिषद अतरौली अध्यक्ष पवन वर्मा समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम दिवस के लिए सभी को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।