अलीगढ़ में एक बहू ने अपनी सास और ननद की जमकर पिटाई की। पिटाई के दौरान आसपास के लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पीड़ित जब थाने पहुंचे, तो उनकी सुनवाई नहीं हुई।
इसके बाद मंगलवार को पीड़ित SSP कलानिधि नैथानी से मिलने पहुंचे। मगर, SSP ऑफिस से जा चुके थे। वहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने पीड़ितों की शिकायत सुनी और उन्हें विश्वास दिलाया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामला सराय हकीम इलाके का है।
बन्नादेवी थाना क्षेत्र में रहने वाली राजकुमारी ने बताया कि सराय हकीम में उनका पुश्तैनी घर है। दो साल पहले उनके पति की मौत हो गई थी। इसके बाद से उनकी बहू लगातार घर में हंगामा कर रही है। वह अक्सर उनके साथ मारपीट करती रहती है। पीड़ित वृद्धा ने बताया कि मंगलवार को भी बहू ने उनके साथ जमकर मारपीट की। बहू ने उन्हें और उनकी बेटी के बाल पकड़कर उन्हें बुरी तरह से मारा। इससे दोनों के गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद जब वह थाने पहुंची, तो वहां भी उनकी सुनवाई नहीं की गई।
बहू के डर से किराए के मकान में रह रही सास
बुजुर्ग राजकुमारी ने बताया कि पति की मौत के बाद से ही बहू जया घर में हंगामा करती रहती है। छोटी-छोटी बात पर वह अपने मायके से भाइयों को बुला लेती है। वह भी उनके और उनकी बेटियों के साथ अभद्रता और मारपीट करते हैं। इससे बचने के लिए राजकुमारी अपना ही मकान छोड़कर किराए के मकान में रहती हैं।
मंगलवार को वह अपने मकान में गई थीं, तो बहू ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। जब वह अपनी बेटी के साथ घर के अंदर गई, तो बहू ने मारपीट शुरू कर दी। फिर उन्हें घर के बाहर निकाल दिया। बहू के आतंक के कारण वह अपने ही पुश्तैनी मकान में नहीं जा पाती हैं।
पुलिस को साथ लेकर घर में जबरन घुस आई बहू
राजकुमारी ने बताया कि पिछले साल बहू जया पुलिस को साथ लेकर उनके घर में जबरन घुस आई थी। इसके बाद राजकुमारी ने एक सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि इसी कारण पुलिस उनके खिलाफ है और उनकी मदद नहीं करती है।
वहीं, बन्नादेवी थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर एनसीआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.