अलीगढ़ में बालकनी से गिरकर कारोबारी की मौत:छत का निर्माण कार्य देखने गए थे, गाजियाबाद में हुआ अंतिम संस्कार

अलीगढ़5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
तेजेंद्र सांगवान (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar
तेजेंद्र सांगवान (फाइल फोटो)

अलीगढ़ के जाने-माने कारोबारी की मंगलवार को घर की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। वह अपने घर की छत पर टहल रहे थे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया। पैर फिसलने के कारण वह सीधे जमीन पर आ गिरे। जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आ गई और वह लहुलुहान होकर बेहोश हो गए।

उनके गिरने की आवाज सुनकर घर में चीख पुकार मच गई और परिजन उन्हें लेकर अस्पताल दौड़े। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजन उन्हें लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। इसके बाद परिजन उन्हें दूसरे अस्पताल ले गए। यहां भी डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सांगवान सिटी के चेयरमैन थे तेजेंद्र

महुआखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित सांगवान सिटी के चेयरमैन शहर के जाने माने कारोबारी हैं। वह सांगवान सिटी आवासीय कालोनी के चेयरमैन थे और उन्होंने ही यह कालोनी बसाई थी। उनके घर पर मरम्मत का काम चल रहा था और वह उसी काम को देखने के लिए छत पर गए थे।

छत पर निर्माण काम की निगरानी के दौरान जब वह बालकनी पर थे, तो उनका पैर फिसल गया। जिसके कारण वह छत से सीधे जमीन पर आ गिरे। इससे कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, वह लहुलुहान होकर बेहोश हो गए। परिजन जब उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गाजियाबाद में हुआ अंतिम संस्कार

अलीगढ़ में डॉक्टरों ने जवाब मिलने के बाद परिजन उन्हें लेकर गाजियाबाद रवाना हुए। उनके परिवार के सदस्य गाजियाबाद भी रहते हैं। परिवार के लोग अंतिम कोशिश करने के लिए गाजियाबाद में भी उन्हें निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी।

जिसके बार परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में गाजियाबाद में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया है। वहीं 56 वर्षीय कारोबारी की अचानक मौत होने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं शहर के अन्य कारोबारियों को भी उनकी मौत से झटका पहुंचा है।