पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक महीने तक चलने वाले माघ मले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संगम पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स (NSG) कमांडो की तैनाती की गई है। इसके साथ ही एटीएस, रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी की टीमों के साथ एसडीआरएफ की टीमों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। 150 सीसीटीवी कैमरों से मेले का चप्पा चप्पा पुलिस की नजर बनी हुई है। डीआईजी और नोडल पुलिस अधिकारी ने मेले में तैनाती का निरीक्षण किया। बुधवार को रिहर्सल भी की गई। इसके बाद फोर्स को ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात कर दिया गया है।
मकर संक्रांति के अवसर पर माघ मेले में 5000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। इनमें पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, रैपिड एक्शन फोर्स, समेत तमाम फोर्स के जवान शामिल हैं। इसमें एटीएस और आरएएफ के कमांडों भी शामिल हैं जिनकी तैनाती संगम पर की गई है। संगम पर ड्रोन की भी तैनाती की गई है। इसके अलावा बीडीडीएस (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड) और एएस (एंटी सबोटेज) टीमें भी तैनात कर दी गई हैं। 150 सीसीटीवी कैमरों से मेले के चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी जा रही है।
Prayagraj: National Security Guard commandos deployed at Magh mela site for the upcoming festivities
— ANI UP (@ANINewsUP) January 14, 2021
"We're taking all steps to ensure safety to the devotees who will participate in the mela. We've working with the commandos & have deployed drones," says SP (Crime), Prayagraj pic.twitter.com/cXGHG5uPpG
संदिग्ध लोगों पर रखी जाएगी नजर
कैमरों पर संदिग्ध लोगों के दिखने पर तुरंत स्थानीय फोर्स को अलर्ट किया जाएगा। एसडीआरएफ की टीमें संगम पर तैनात रहेंगी। पीएसी की बाढ़ राहत की तीन कंपनियों की तैनाती की गई है। बुधवार को फोर्स ने एक साथ रिहर्सल किया और उसके बाद सभी को उनके ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात कर दिया गया। रिहर्सल से पहले ड्यूटी के बारे में फोर्स को ब्रीफ किया गया। डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और नोडल पुलिस अफसर आशुतोष मिश्रा ने माघ मेले में फोर्स का निरीक्षण किया और उन्हें दिशा निर्देश दिए।
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव ला रहा है। पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे। आपकी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.