आलापुर में जय बजरंग इंटरमीडिएट कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा के मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने हाईस्कूल और इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया। विशिष्ट अतिथि के क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टम्टा ने बच्चों को हौसला बढ़ाया।
87 फीसद से लेकर 92 प्रतिशत तक हासिल किए अंक
जय बजरंग इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्रों ने इस बार भी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में अपना परचम फहराया है। विद्यालय के 3 छात्रों ने जिले की टॉप टेन सूची में अपना स्थान बनाया है। विद्यालय के हाईस्कूल के छात्र आयुष श्रीवास्तव ने 92.83% अंक हासिल कर जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं इंटरमीडिएट की छात्रा हिमानी मिश्रा ने 89.8% और अंशिका यादव ने 87.6% अंक हासिल कर जिले में क्रमशः तीसरा एवं दसवां स्थान प्राप्त किया।
3 हजार नकद और ट्रॉफी देकर बढ़ाया हौसला
टॉपर छात्र--छात्राओं को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने ट्राफी, प्रशस्ति पत्र और 3,000 की नकद देकर सम्मानित किया। इसके अलावा हाईस्कूल में छात्रा श्वेता गुप्ता ने 92%, नितेश कुमार 92%, अभिनव भारती 90.33%, प्रांजल वर्मा 90%, नवनीत प्रताप सिंह 89.5%, अर्पित यादव 89.16% काव्या पांडे 88.83%, संतोष यादव 85.66%, देवांशु पांडे 85%, प्रियांशु 84.33%, सच्चिदानंद त्रिपाठी 84.83% एवं अर्शदीप सोनी ने 84.15% अंक हासिल कर विद्यालय की टॉप टेन सूची में स्थान बनाया है।
विद्यालय के टाॅप टेन छात्र-छात्राएं भी सम्मानित
वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में रिया पटेल 86.2%, अंकित गुप्ता 86.6%, उत्कर्ष यादव 86%, आलोक यादव 86%, अमित मौर्य 85.2%, आरक्षी 84%, अनन्या वर्मा 83.6%, ब्यूटी मिश्रा 83%, आशीर्वाद पटेल 83%, खुशबू मौर्य 82.2%, प्रज्ञा पाल 82.2%, श्रेया यादव 82.2%, मुस्कान पटेल 82% एवं अर्चना ने 81.8% अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। समारोह में प्रबंधक अंजनी कुमार वर्मा ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। समारोह को वरिष्ठ समाज सेविका डॉक्टर पूनम राय, डॉक्टर शिवपूजन वर्मा, जगन्नाथ तिवारी, अधिवक्ता संघ पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ उपाध्याय, संतोष सिंह, लालचंद पांडे और प्रभाकर मिश्रा आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं आचार्य विज्ञान पाठक के संचालन में समारोह हुआ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.