आलापुर तहसील की पहली महिला एसडीएम रोशनी यादव ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। एसडीएम रोशनी यादव का सहकर्मियों ने बुके भेंट कर स्वागत किया। वर्ष 2016 बैच की पीसीएस अधिकारी रोशनी यादव आजमगढ़ जिले की मूल निवासी हैं। वह अंबेडकरनगर के अकबरपुर में अपर उप जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थीं। सोमवार को जिलाधिकारी सैमुअल पौल एन ने उनका स्थानांतरण आलापुर में बतौर उपजिलाधिकारी किया।
एसडीएम ने नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी से क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही फरियादियों की समस्याएं सुन उसके निराकरण का निर्देश दिया। एसडीएम रोशनी यादव ने कहा कि जो शासन की प्राथमिकता है, वही उनकी प्राथमिकता है। शासन की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाएगा। फरियादियों की समस्या का समाधान कराया जाएगा। वादकारियों के लिए सस्ते, सुलभ और त्वरित न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.