उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कटेहरी विकास खण्ड के घाघूपुर में बने आगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान वह आगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मिली तथा वहां मौजूद बच्चों के वजन तथा उनके विकास की जानकारी लिया।
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि आगनबाड़ी की भूमिका समाज मे बहुत महत्वपूर्ण होता है। वह गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के स्वास्थ्य ध्यान देती है तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता के बीच मे पहुंचाती है। उन्होंने कटेहरी विकास खण्ड के आगनबाड़ी केंद्र घाघूपुर में पाठशाला पूर्व शिक्षा के बच्चों से कविता व अक्षर ज्ञान की जानकारी ली। जिसने वहां शिक्षा ले रही आदित्य प्रजापति द्वारा पूरी कविता के समक्ष पढ़ी जिस पर खुश होकर मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र घाघूपुर की कार्यकत्री अमरावती, आईसीडीएस अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा की।
इस दौरान कार्यक्रम में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला अध्यक्ष भाजपा डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी ,बाल विकास परियोजना अधिकारी कटेहरी बलराम सिंह, सीडीपीओ विनोद कुमार, राजेश यादव, नीरज कुमार वर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा 3 बच्चे का अन्नप्रास किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.