अंबेडकरनगर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पुलिस द्वारा पुरुष हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम पांच प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सिपाहियों को एसपी अजीत कुमार सिन्हा द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में करीब 100 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें प्रथम पांच प्रतिभागियों को चुनकर पुरस्कृत किया गया।
पुलिस लाइन में 5 किमी मैराथन दौड़ का आयोजन
SP अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को “आजादी के अमृत महोत्सव” के रुप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज रिजर्व पुलिस लाइन से 5 किमी पुरुष हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिक पुलिस के साथ पीएसी के अधिकारियों, कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन से प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। प्रतियोगिता का समापन पुलिस लाइन में सम्पन्न हुआ।
प्रथम पांच प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया
प्रतियोगिता में 100 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसमें प्रथम पांच प्रतिभागियों आनन्द कुमार यादव थाना कटका, प्रथम स्थान, आरक्षी प्रवीण यादव पुलिस लाइन, द्वितीय स्थान, आरक्षी मालिक नवाज़ अभियोजन कार्यालय, तृतीय स्थान, आरक्षी शिवलोक यादव थाना जैतपुर, चतुर्थ स्थान और आरक्षी विजय कुमार थाना जलालपुर को पांचवा स्थान मिला। पांचों प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए सभी प्रतिभागियों को भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए एसपी द्वारा प्रेरित किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.