अंबेडकरनगर में खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सीएमओ कार्यालय में बने इंटीग्रेटेड कोविड-19 कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 से पीड़ित अंजलि सिंह से वार्ता कर उनका कुशलक्षेम जाना और सीएमओ को निर्देशित किया कि कोविड-19 से प्रभावित मरीजों का ठीक से जांच कर उनका इलाज किया जाए। मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
जिला अस्पताल में मरीजों से की बातचीत
इसके बाद मंत्री द्वारा जिला अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों से उनके मरीजों के इलाज के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मरीज के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में इलाज की अच्छी व्यवस्था है। मरीज को समय-समय पर इलाज किया जा रहा हैl
मातृ शिशु विंग का किया निरीक्षण
मंत्री सतीश चंद्र द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर दवा काउंटर रजिस्टर में 98 रजिस्ट्रेशन हुए थे और 39 प्रकार की औषधि उपलब्ध पाई गई। पैथोलॉजी कक्षा में 44 महिलाओं का सैंपल टेस्ट होने की प्रक्रिया जारी पाया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने ऑक्सीजन प्लांट के साथ ही साथ डायग्नोसिस वार्ड का भी जायजा लिया। इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट संचालित था और डायग्नोसिस वार्ड में मरीजों का डायग्नोसिस चल रहा था। निरीक्षण के दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित डॉक्टर टीम एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.