• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ambedkarnagar
  • Ambedkarnagar Cannot Fight The Battle Of Backwards, Akhilesh Keshav,Subhaspa President, Who Reached Ambedkar Nagar, Said, The Battle Of Twitter Facebook Is Not Good For The Society

पिछड़ों की लड़ाई नहीं लड़ सकते, अखिलेश केशव:अंबेडकरनगर पंहुचे सुभासपा अध्यक्ष ने कहा, ट्वीटर फेसबुक की लड़ाई से समाज का भला नहीं

अंबेडकरनगर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ओम प्रकाश राजभर - Dainik Bhaskar
ओम प्रकाश राजभर

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहाकि सपा मुखिया अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री मंत्री केशव प्रसाद मौर्या ट्यूटर एवं फेसबुक पर ही लड़ाई लड़ सकते है, लेकिन सही लड़ाई लड़ने की हिम्मत कोई नही जुटा पा रहा है। दोनो लोगो को पिछडो की फिक्र नही है। आपस में लड़कर समाज का नुकसान कर रहे है। ओमप्रकाश ने कहाकि सुभासपा छोड़ने वाले नेता भस्मासुर है।

समीक्षा बैठक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे राजभर

अंबेडकरनगर में अपनी पार्टी की सावधान यात्रा की समीक्षा बैठक में आज शामिल होने पहुचें ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि सपा मुखिया अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे तो दलितों पिछड़ो के लिए कोई काम नही किया। वही मायावती और केशव प्रसाद मौर्या ने कोई काम नही किया। ये लोग केवल आपस में ट्यूटर पर लड़कर समाज का नुकसान कर रहे है इन लोगो के पास सही लड़ाई लड़ने की हिम्मत नही है। पिछडो के किसी मुद्दे को लेकर अखिलेश या मायावती कभी मुख्यमंत्री से नही मिले।

सुभासपा छोड़ने वाले नेताओं को भस्मासुर कहा

ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को कहाकि सुभासपा एक विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है। इसमें लोग आएंगे, जायेगे। इससे कोई फर्क नही पड़ता है। उन्होंने कहाकि शंकर भगवान से भस्मासुर ने आशीर्वाद मांगा और जब शंकर भगवान ने आशीर्वाद दिया कि जाओ तुम जिसको छू दोगे वह भस्म हो जाएगा तो भस्मासुर ने पहले शंकर जी के पीछे पड़ गया। ठीक ऐसे हमने जिसको नेता बनाया वही राजा सुहेलदेव का अपमान कर रहा है। हम सुहेलदेव का अपमान नही सह सकते।

राहुल की भारत छोड़ो यात्रा का उड़ाया मजाक

राहुल गांधी द्वारा चलायी जा रही भारत जोड़ो यात्रा की हंसी उड़ाते हुए राजभर ने कहाकि राहुल गांधी तमिलनाडु 10 दिन यात्रा करेगे और उत्तर प्रदेश में 2 दिन कर रहे है। यूपी भारत का सबसे बड़ा राज्य है। ऐसे में ये यात्रा मजाक नहीं तो और क्या है।

खबरें और भी हैं...