अंबेडकरनगर के अकबरपुर तहसील क्षेत्र लारपुर निवासी संतोष पाठक ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दयाशंकर मिश्रा द्वारा ड्यूटी न किए जाने एवं दबंगई एवं अपराध के बल पर अपनी पत्नी के नाम रजिस्ट्रेशन कराकर ठेकेदारी किए जाने की शिकायत की है।
डीएम से की शिकायत, कहा स्कूल नहीं जाता है कर्मचारी
जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में संतोष पाठक ने बताया की सम्मनपुर थाना इलाके के पहाड़पुर निवासी दयाशंकर मिश्रा एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है, उसके विरुद्ध सम्मनपुर थाने में कई अपराधिक मुकदमे विचाराधीन है। वह अकबरपुर में स्थित प्रबंधकीय विद्यालय बीएन इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात है, लेकिन वह प्रिंसिपल एवं प्रबंधक के मिलीभगत से कभी ड्यूटी नहीं करता, केवल उपस्थिति पंजिका में सुबह हस्ताक्षर करके चला जाता है और पीडब्ल्यूडी विभाग में अपने पत्नी के नाम से फार्म बनवा कर ठेकेदारी करता है।
सीसीटीवी खोलेगा कर्मचारी का राज
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पिछले 8 साल से ड्यूटी नहीं करता है। अकबरपुर स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में दिन भर इधर-उधर रहता है और ठेकेदारी का काम करता है, जिसका सबूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है, लेकिन विद्यायल प्रबंधन उस पर कोई कार्रवाई नही करता है। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग किया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.