अंबेडकरनगर में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से आज DM सैमुअल पॉल एन और SP अजीत कुमार सिन्हा की अगुवाई में बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। बाइक तिरंगा रैली में DM व SP ने खुद बाइक चलाकर और तिरंगा लेकर प्रतिभाग किया। इस दौरान शहर वासियों को अभियान के बारे में जागरूक किया गया।
नगर के चौक चौराहे से डीएम एसपी ने निकाली बाइक रैली
गुरूवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित बाइक तिरंगा रैली हवाई पट्टी से शुरू होकर, पटेल नगर, बस स्टॉप, तहसील तिराहा, शहजादपुर, मालीपुर बाईपास, बसखारी बाईपास, न्योतरिया से होते हुए दोबारा कोतवाली रोड, पटेल नगर, टांडा रोड होते हुए हवाई पट्टी जाकर सम्पन्न हुई। बाइक तिरंगा रैली में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।
DM, SP ने कहा, हर लगाए फहराए तिरंगा
DM, SP ने हर घर तिरंगा जन जागरूकता बाइक रैली के अवसर पर कहाकि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम को गांव, शहर के प्रत्येक घरों पर मनाये जाने हेतु , लोगों को जागरूक करने और इस कार्यक्रम में जन सहभागिता सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से यह बाइक रैली निकाली जा रही है। उन्होंने जनमानस से अपील करते हुए कहाकि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके क्रम में आने वाली 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों, भवनों में अनिवार्य रूप से तिरंगा झंडा फहराकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.