विद्युत वितरण खंड अकबरपुर के लोरपुर ताजन में अधिशाषी अभियंता विनय कुमार पटेल के नेतृत्व में सघन विद्युत चेकिंग के साथ राजस्व वसूली अभियान चलाया गया। इसमें बिजली चोरी करते पाए जाने पर 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया, जबकि 30 उपभोक्ताओं का बिल न जमा होने पर कनेक्शन काट दिया गया।
8 उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी का केस दर्ज
अधिशाषी अभियंता विनय कुमार पटेल ने बताया, उप खंड अधिकारी अकबरपुर सज्जाद आलम, विजिलेंस प्रभारी शिव सिंह मीणा, जेई राम जनम, जेई अंकित राज, लाइन स्टाफ अजय वर्मा, शिवराज, लालचंद्र, अरविंद सहित कुल 30 कार्मिकों के साथ आज चेकिंग अभियान प्रारंभ किया गया और बड़े बकायेदारों एवं चोरी से विद्युत का उपयोग कर रहे व्यक्तियों के विद्युत लाइनों को काट दिया गया।
चेकिंग में सलमान पुत्र अलीस और तौहीद गारमेंट्स के रफीक बिना संयोजन के विद्युत का उपयोग करते पाए गए। वहीं रसूल अहमद पुत्र हुसैन अली, अफसाना खातून पत्नी मोहम्मद नसीम, मोहम्मद असलम पुत्र राशिद अली, कैसर बेगम पत्नी स्वर्गीय खादिर हुसैन, सैयद एजाज हुसैन, उपयोगकर्ता जावेद अब्बास, नान्हू पुत्र झपसी और अमीना खातून पत्नी शाहिद हुसैन सहित 8 लोगों द्वारा मीटर के पहले ही केबिल काटकर मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग करते पाये गए। इन सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई।
बिजली बिल न जमा होने पर 30 का काटा कनेक्शन
चेकिंग के दौरान मुन्नी लाल गुप्ता पुत्र राम अवध, शोभावती, अब्दुल्ला पुत्र रहमतुल्लाह, शशिकला पत्नी जियालाल, प्रेम चंद्र पुत्र मिश्रीलाल, रामदेव गुप्ता पुत्र रामसहाय गुप्ता, सुनील कुमार पुत्र हीरालाल सहित कुल 13 लोग द्वारा घरेलू संयोजन पर वाणिज्यिक विद्युत का उपयोग करते पाये गए। इनके विरुद्ध भी विधिक कार्रवाई की गई।
इसके अलावा मलीना का रु 00.81 लाख, अंगद प्रसाद का रु 0.62 लाख, नजमा का रु 00.77 लाख, मो. अमीन का रुपए 00.72 लाख सहित कुल 28 लोगों का विद्युत लाइन विच्छेदित किया गया। अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा और विद्युत विद्युत का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं की विद्युत लाइन काटते हुए विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.