अंबेडकरनगर के खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा 25 जून को जिला मुख्यालय पर जिला जज आवास के बगल स्थित ग्राउंड में प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि मेले के माध्यम से खादी का प्रचार-प्रसार होगा और खादी के प्रति लोग जागरूक होंगे।
मेले में झूला व घरेलू सामान बने आकर्षण का केंद्र
जिला ग्राम उद्योग अधिकारी राकेश कुमार ने बताया, मेले में खादी से संबंधित तमाम रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाले सामान जैसे, कपड़े, कश्मीरी साल, औषधियां, मिट्टी से बने बर्तन व घरेलू सामान, कॉस्मेटिक सामान, बच्चों का खिलौना, झूला मेले का मुख्य आकर्षण है।
उन्होंने बताया, मेला 7 जुलाई 2022 तक चलेगा। मेले का संचालन कर रहे भगवत प्रसाद गिरी ने बताया कि जिले के अधिकारियों के सहयोग से इस मेले के द्वारा कोरोना काल में आई विपत्ति से भी हम लोगों को निजात मिलेगी। मेले में जहां लोगों को जरूरत का सामान मिल जाएगा, वहीं खादी के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.