इमाम हुसैन के चेहलुम पर शब्बेदारी का आयोजन:अंबेडकरनगर में 17 सितंबर को होगा आयोजन

अंबेडकरनगर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

इमाम हुसैन के चेहलुम पर आयोजित होने वाली पूर्वांचल की ऐतिहासिक शब्बेदारी का आयोजन 17 सितंबर को रात 8 बजे से होगा। आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। अंजुमन अकबरिया रजिस्टर्ड द्वारा आगामी 17 सितबंर को बडा इमामबाड़ा मीरानपुर अकबरपुर में कद़ीम शब्बेदारी का आयोजन होगा, जिसमे विभिन्न जनपदो की अंजुमन नौहाख्वानी व सीनाज़नी करेगी और बडी संख्या में श्रद्धालु आऐगें।

अंजुमन अकबरिया अध्यक्ष रेहान जैदी ने बताया कि इमाम हुसैन के चेहलुम के सिलसिले में परंपरागत तरीके से शब्बेदारी का आयोजन होगा, जिसमें पूरी रात नौहा व मातम होगा और 18 सितंबर को सुबह परंपरागत जुलूस बडा इमामबाड़ा से निकाला जाएगा, जो फैजाबाद रोड स्थित फात्मैन कर्बला पर जाकर समाप्त होगा। जुलूस में ताजिया अलम दुलदुल की ज़ियारत कराई जाएगी।

जिला प्रशासन से जुलूस मार्गों की साफ-सफाई व सुरक्षा की मांग

अंजुमन सचिव रज़ा अनवर ने बताया कि शब्बेदारी मे अंजुमन हैदरिया सुल्तानपुर, अंजुमन अकबरिया सुल्तानपुर, अंजुमन अब्बासिया अयोध्या, अंजुमन जुल्फेकारिया जलालपुर, अंजुमन अब्बासिया जलालपुर व अंजुमन अकबरिया अकबरपुर नौहा व मातम करेगी। साथ ही आली जनाब नदीम हसन नकवी, आली जनाब मौलाना शारिब वायज़, आली जनाब मौलाना अकबर अली वायज़, आली जनाब मौलाना मोहम्मद अब्बास, आली जनाब जर्रार हुसैन साहब मजलिस व तकरीर को खिताब करेगें। अंजुमन अध्यक्ष रेहान जैदी ने चेहलुम के अवसर पर जिला प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था एवं नगरपालिका से जुलूस के मार्गो की साफ-सफाई आदि की मांग की है !

खबरें और भी हैं...