शिकायतकर्ता को दबंगो ने पीटा:अंबेडकरनगर में मनरेगा में भ्रष्टाचार की शिकायत पर प्रधान के गुर्गों ने शिकायतकर्ता को पीटा

अंबेडकरनगर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शिकायतकर्ता को दबंगो ने पीटा - Dainik Bhaskar
शिकायतकर्ता को दबंगो ने पीटा

अंबेडकरनगर के टांडा विकासखंड के हिथुरी दाउदपुर गांव में मनरेगा के तहत हुए कार्य की जांच कराना शिकायतकर्ता को भारी पड़ गया। मामले में शिकायतकर्ता का आरोप है कि शिकायत से नाराज होकर प्रधान के करीबियों ने उसकी और उसके पिता की लाठी डंडे से पिटाई कर दिया और जांच वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दिया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत करने पर प्रधान के गुर्गों ने पीटा

बता दें कि टांडा विकासखंड के हिथुरी निवासी राजन सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम सभा में मनरेगा के तहत ग्राम प्रधान द्वारा काम कराया गया था, जिसमें व्यापक भ्रष्टाचार किया गया। इसी मामले को लेकर उनके द्वारा शिकायत किया गया था, जिसकी जांच डीसी मनरेगा और BDO टांडा के द्वारा किया जा रहा है।

जांच में खुद को फंसता देख प्रधान के करीबी निलेश वर्मा, राजमणि वर्मा, संदीप वर्मा, रवि वर्मा, शिवम वर्मा, राकेश वर्मा आदि ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया और लाठी डंडे से मारा पीटा। साथ पिता के साथ मारपीट किया और जांच वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि दबंग नीलेश के पास रायफल है, जिससे वह पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दिया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना पत्र देकर दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। इस बाबत एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...