अम्बेडकरनगर में 3 माह से जिले के कुल 6 चुनिंदा विद्यालयों में युवान फाउंडेशन द्वारा अपने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित तेजस परियोजना के विभिन्न पड़ावों को पार करते हुए चयनित विद्यालय डॉ एके0 पब्लिक स्कूल में आयुष तिवारी एवं अशोक स्मारक इंटर कॉलेज में आयुष त्रिपाठी को 'तेजस-2022' घोषित किया गया। आज इसी कड़ी में पहला आयोजन डॉ एके पब्लिक स्कूल और दूसरा आयोजन अशोक कुमार स्मारक के चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित करते हुए जरूरतमंद मेधावियों को पुस्तक और उनके अध्ययन में लगने वाले फीस का आंशिक भाग उनके विद्यालय को प्रदान किया गया। अन्य चयनित विद्यालयों में यथाशीघ्र ही फाउंडेशन टीम उपलब्ध होकर अन्य चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान व सहयोग प्रदान करेगी।
बच्चों को सम्मानित किया गया
उक्त परियोजना का क्रियान्वयन एके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के उपप्रबंधक अभिनव वर्मा की प्रेरणा व जिला यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के दिशा निर्देशन में परियोजना समन्वयक संध्या सिंह व युवान फाउंडेशन टीम के विवेक साहू, अंकित अग्रहरि, परमेश्वर गुप्ता, सत्य प्रकाश आर्य और बृजेश वर्मा द्वारा किया गया। आयोजन के दौरान सभी टॉप टेन बच्चों को सम्मानित करने के साथ प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को बधाई पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम व डायरी प्रदान किया गया। इसके अलावा पूरे आयोजन के दौरान स्वैच्छिक सहयोग करने वाले शिक्षकों, प्रधानाचार्यों व अन्य सहयोगियों को भी सम्मान पत्र, स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.