अम्बेडकरनगर के भीटी में खुली प्रेरणा कैंटीन:ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन, कहा- ज्यादा से ज्यादा जुड़ें लोग, करें महिलाओं का सहयोग

अम्बेडकरनगर9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

अम्बेडकरनगर के भीटी ब्लाक परिसर में आदर्श आजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा चयनित ग्यानमती की प्रेरणा कैंटीन का ब्लाक प्रमुख निर्मला सिंह ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर एनआरएलएम आरबी यादव ने बताया कि जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में सभी विकासखंड परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जनपद के महत्वपूर्ण कार्यालयों में प्रेरणा कैंटीन खोली जाएगी।

आरबी यादव ने बताया कि इस दिशा में विकासखंड टांडा एवं बसखारी में पहले ही कैंटीन खोली जा चुकी है। बाकी सभी ब्लॉक मुख्यालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रेरणा कैंटीन 25 मार्च तक खोल दी जाएंगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि से अनुरोध किया कि जिस प्रकार राज्य सरकार समूह को प्रोत्साहित करते हुए रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है, उसी प्रकार ग्राम पंचायत विकासखंड और जिला पंचायत के द्वारा भी वर्कशेड बनवाकर समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

ब्लॉक प्रमुख निर्मला सिंह ने प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्य़ों और ब्लॉक कर्मियों को संबोधित करते हुए स्वयं सहायता समूह को अधिक से अधिक सहयोग और प्रोत्साहन देने का अनुरोध किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार पाण्डेय, जिला मिशन प्रबंधक हरेंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख मलखान सिंह व शिव प्रसाद यादव, सभी ब्लॉक मिशन प्रबंधक, एडीओ आईएसबी और 100 से अधिक ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...