• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ambedkarnagar
  • CM Abhyudaya Yojana Launched In Ambedkar Nagar,Registration Will Be Done Till May 15, Only Students With Entrance Exam Will Get Admission, Class Will Run From June 10

अंबेडकरनगर में CM अभ्युदय योजना की शुरुआत:15 मई तक होगा रजिस्ट्रेशन, एंट्रेंस एग्जाम वाले छात्रों को ही मिलेगा प्रवेश; 10 जून से चलेगी क्लास

अंबेडकरनगर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पैसे के अभाव में अब प्रतियोगी परीक्षाएं नहीं रुकेंगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग न कर पाने वाले युवाओं को अब CM अभ्युदय योजना के तहत अंबेडकरनगर में फ्री कोचिंग दी जाएगी। फ्री कोचिंग के लिए समाज कल्याण विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। कोचिंग में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फार्म भरवाए जा रहे हैं।

एंट्रेंस एग्जाम वाले को ही मिलेगा प्रवेश
योजना के तहत आईएएस, पीसीएस, पीपीएस, यूपी एसएसएससी, जेई, बीएड, टेट, सुपर टेट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। इसमें वहीं अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो एंट्रेंस परीक्षा पास करेंगे। समाज कल्याण विभाग के मुताबिक, जो अभ्यर्थी इस योजना के तहत कोचिंग करना चाहते हैं, वह पहले अभ्युदय योजना की साइट पर जाकर 15 मई तक रजिस्ट्रेशन करवा लें, जिसके बाद एंट्रेंस एग्जाम होगा। जो अभ्यर्थी एंट्रेंस एग्जाम पास करेंगे, उन्हें ही इस योजना के तहत कोचिंग करने का मौका मिलेगा।

10 जून से शुरू होगी क्लास
अभ्युदय योजना के तहत अभ्यर्थियों को फ्री में कोचिंग दिलाने के लिए समाज कल्याण विभाग ने कमर कस ली है। इसके लिए केंद्र का निर्धारण हो गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके चौरसिया ने बताया, 15 मई तक रजिस्ट्रेशन होगा और इसके बाद एग्जाम होगा। वहीं 10 जून से क्लास शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया, अभी तो बीएनकेबी पीजी कॉलेज को सेंटर बनाया गया है, लेकिन और विषयों की कोचिंग होने पर इंजीनियरिंग कॉलेज में भी सेंटर बनाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...