अंबेडकरनगर में पूर्व बाहुबली विधायक पवन पांडेय अब बीएसपी में शामिल होंगे। उनके समर्थकों ने बाकायदा ये खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट और शेयर करना शुरू कर दी है। हाथी की सवारी करने वाले पवन पांडेय कटेहरी विधानसभा से ताल ठोंक सकते है। सूत्रों के मुताबिक उनके बीएसपी में जाने के काफी दिन से कयास लग रहे थे।
बताया जा रहा है कि बीएसपी में शामिल होने के बाद वह अपने बेटे प्रतीक पांडेय को कटेहरी विधानसभा से चुनाव लड़ा सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ पवन पांडेय के बीएसपी में शामिल होने से कटेहरी में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।
अकबरपुर सीट से विधायक रह चुके हैं पवन पांडेय
अब बाहुबली पवन पांडेय के बीएसपी में जाने से जिले का सियासी तापमान बढ़ गया है। पवन पाण्डेय 1991 में अकबरपुर विधानसभा से शिवसेना से विधायक चुने गए थे। उसके बाद उन्होंने कई बार अकबरपुर सीट से निर्दलीय और लोजपा से चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गए और दोबारा विधायक बनने का स्वाद न चख सके। इसके बाद उन्होंने सुल्तानपुर से बीएसपी से किस्मत आजमाई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
बाबरी मस्जिद गिराने में रहे आरोपी
पवन पांडेय अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने में दोषी रहे हैं। सीबीआई ने उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। पवन पांडेय के ऊपर अंबेडकरनगर के अलावा कई अन्य जिले में करीब 30 से अधिक हत्या, लूट और अन्य आपराधिक केस दर्ज हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.