अम्बेडकरनगर के आलापुर थाना इलाके में तैनात पीआरवी 1679 पर तैनात दो सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि पीआरवी पर तैनात दोनों आरक्षियों का गाड़ी में सोते हुए वीडियो सामने आया था। जांच के बाद दोनों सिपाहियों को निलंबित किया गया है। साथ ही चालक होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है।
यूपी-112 पर तैनात आरक्षी संदीप यादव और लोकेश यादव की ड्यूटी के दौरान गाड़ी में सोते हुए वीडियो सामने आया। SP अजीत कुमार सिन्हा द्वारा वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए ड्यूटी पर मौजूद आरक्षी संदीप कुमार, आरक्षी लोकेश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच बैठा दी गई है।
एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पीआरवी 1679 के चालक होमगार्ड गुलाम अहमद के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.