विश्व तम्बाकू निषेध जन जागरूकता के लिए शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। इस दौरान राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपदीय समन्वय समिति, अनुश्रवण समिति एवं प्रवर्तन दल की बैठक आहूत की गई थी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले में 15 मई से 15 जून तक विशेष तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता अभियान संचालित किया जाएगा। अभियान के दौरान जनपद के सभी विभागों का दायित्व होगा कि वह अपने-अपने कार्यालयों में तम्बाकू निषेध जनजागरूकता पर चर्चा कराए और जनहित में प्रचार-प्रसार कराए।
छापेमारी कर दोषियों के खिलाफ करें कार्रवाई
मुख्य विकास अधिकारी ने कहाकि प्रति सप्ताह स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग आदि सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी करें तथा अधिनियम का उल्लंघन करने पर दोषी पाये जाने वाले के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई करे। ब्लाक स्तरीय चिकित्सालयों में काउन्सलर प्रतिदिन आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों की काउन्सलिंग कर उन्हे तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करे।
गांव स्तर पर करें जागरूक
बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति आयोजन दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशा के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज अकबरपुर, प्रतिनिधि खंड विकास अधिकारी अकबरपुर, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला समन्वयक राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.