अंबेडकरनगर में युवक ने की आत्महत्या:प्रेम प्रसंग के चलते लगाई फांसी, परिजनों ने दरवाजा तोड़कर निकाला शव

अंबेडकरनगरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मृतक की फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
मृतक की फाइल फोटो

अकबरपुर के थाना इलाके के शास्त्रीनगर मोहल्ले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के फांसी लगाने की घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया। घटना से परिजनों का रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

प्रेम प्रसंग की बात आ रही सामने

अकबरपुर नगर के शास्त्रीनगर नगर मोहल्ले में रहने वाले 20 वर्षीय कुलदीप राजभर ने दोपहर को अपने घर के एक बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक जब तक वह दरवाजा तोड़कर उसको नीचे उतारते तब तक उसने दम तोड़ दिया था।

इसी साल हुआ था इंटर पास

सूत्र बताते है कि प्रेम प्रसंग के चक्कर में युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि युवक बीए फाइनल ईयर का छात्र था और बीएड इंट्रेस की तैयारी कर रहा था।

खबरें और भी हैं...