अमेठी में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
मनजीत सिंह थाना शिवरतन गंज हमराह के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति तमंचा बेचने के लिए अहोरया भवानी की तरफ से जेहटा उसरहा की ओर आ रहा है। इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा अभियुक्त सूरज पाल उर्फ लल्ला पासी पुत्र बिध्यादीन पासी नकदेईयापुर मजरे कासिमपुर थाना जायस जनपद अमेठी को 02 तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मैं तमचे बनाकर बेचता हूं। कहा कि मैं अवैध शस्त बनाता हूं। खंडहर नुमा कमरे से 03 अदद तमंचा 12 बोर, 01 अदद देशी बन्दूक 12 बोर 05 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा 315 बोर 04 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, 01 अदद नही लोहा, 01 अवद पहिया लोडा. 01 अदद आरी, 01 अदद आरी ब्लेड 01 बसुला 02 सगसी लोहा, 01 पल्टनिया लोहा, कुल 03 रेती. कुल 02 अदद हथौडी, 04 सुम्मा 01 अदद रवा, 02 अदद छेनी आदि बरामद किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.