अमेठी में 23 दुकानो पर चला बुलडोजर:सरकारी जमीन पर कर रखा था अवैध कब्जा, नोटिस के बाद भी नहीं हटाई थी दुकानें

अमेठी10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के अमेठी में आज प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बनी अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलवा दिया। इन दुकानदारों को प्रशासन की तरफ से पहले ही नोटिस भेजी गई थी। जिसका असर अवैध कब्जाधारियों पर न होता देख प्रशासन ने आज कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलवाकर खाली करा दिया गया है। इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम व सीओ मौजूद रहे।

तिलोई क्षेत्र में हुई कार्रवाई

मामला अमेठी जिले के तिलोई तहसील अन्तर्गत इन्हौना कस्बे का है। जहां सड़क किनारे बंजर जमीन पर कई वर्षो से अवैध रूप से बनी 23 दुकानों को प्रशासन की तरफ से जगह खाली करने की कई बार नोटिस दी गई। इसके बावजूद अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे दुकानदारों पर प्रशासन द्वारा भेजी गई नोटिस का असर नही हुआ। जिस पर आज एसडीएम फाल्गुनी सिंह, सीओ व तहसीलदार कई थानों की पुलिस के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और सरकारी जमीन पर बनी अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। प्रशासन की तरफ से की गई इस कार्यवाही के बाद अवैध कब्जाधारियों में खलबली मच गई है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी
मौके पर पहुंचे अधिकारी

खबर अपडेट की जा रही है

खबरें और भी हैं...