अमेठी में स्कूल के अंदर युवती से रेप:हैंडपंप से पानी भरने गई थी, प्रिंसिपल ने केबिन में बुलाकर किया दुष्कर्म

अमेठी14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

अमेठी में एक कम्पोजिट स्कूल के अंदर रेप की घटना को अंजाम दिया गया। स्कूल के प्रिंसिपल ने एक 25 साल की युवती के साथ अपने केबिन में दुष्कर्म किया। उसके बाद पुलिस और शिक्षा विभाग में शिकायत करने पर पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया।

किसी तरह घर पहुंची युवती ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी। परिवार ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।

ये आरोपी प्रिंसिपल का फोटो है।
ये आरोपी प्रिंसिपल का फोटो है।

केबिन में बुलाकर आरोपी ने किया रेप

ये घटना अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र की है। सोमवार को शाम 4 बजे के करीब युवती के साथ घटना की गई है। युवती स्कूल में लगे हैंडपंप से पानी भरने गई थी। तभी आरोपी प्रिंसिपल ने बहाने से उसको अपने केबिन में बुलाकर रेप किया।

आरोपी प्रिंसिपल का नाम अनीस अहमद है। घटना सामने आने के बाद BSA संगीता सिंह ने उसको निलंबित कर दिया है। आरोपी की तलाश के लिए 2 टीमें लगाई गई हैं।

पहले भी स्कूल पानी भरने जा चुकी है

वहीं पीड़िता ने बताया, "उसके घर में पानी खत्म हो गया था। गांव के हैंडपंप के पास भीड़ होने के कारण वो स्कूल के अंदर पानी भरने चली गई। वो पहले भी स्कूल से पानी भरके घर ला चुकी है। वो आरोपी प्रिंसिपल को भी पहले से जानती थी। सोमवार को जब वो पानी भरने गई तो स्कूल के अंदर कोई नहीं था। प्रिंसिपल सर अपने केबिन में दरवाजा बंद करके बैठे हुए थे।

मैंने दो बाल्टी में पानी भरा और घर वापस आने लगी। तभी प्रिंसिपल सर ने मुझे आवाज दी और एक गिलास पानी मांगा। मैं उनको पानी देने उनके पास चली गई। पहले तो वो पानी पीते-पीते मुझसे बात करने लगे। उसके बाद उन्होंने मुझे पकड़कर बेंच पर पटक दिया और मेरे मुंह पर कपड़ा बांध दिया। फिर उन्होंने केबिन का दरवाजा बंद करके मेरे साथ गलत काम किया।

छात्रा इसी हैंडपंप पर पानी भरने आई थी।
छात्रा इसी हैंडपंप पर पानी भरने आई थी।

उसके बाद उन्होंने मुझसे कहा, जो मैं करना चाहता था वो कर लिया है। तूने अगर किसी के आगे मुंह खोला तो तुझको बदनाम कर दूंगा। साथ ही तुझको और तेरे परिवार को भी मार दूंगा। उसके बाद वो कमरे को बंद करके चले गए। किसी तरह गांव के लोगों की मदद से मैं घर पहुंची और परिवार को पूरी घटना बताई।"

आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाए- पीड़िता

पीड़िता का कहना है, वो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहती है। आरोपी ने उसके साथ इतनी पवित्र जगह पर इतना गंदा काम किया है। साथ ही मना करने पर मारपीट भी की है। गांव के सभी लोग उसको जानते हैं। उसके बाद भी उसने ये काम किया।

रसोईघर के पीछे ही प्रिंसिपल का केबिन है। जहां घटना को अंजाम दिया गया है।
रसोईघर के पीछे ही प्रिंसिपल का केबिन है। जहां घटना को अंजाम दिया गया है।

आरोपी को निलंबित कर दिया गया है- एएसपी

इस मामले में एएसपी हरेंद्र कुमार का कहना है कि प्रिंसिपल अनीस अहमद द्वारा एक युवती से बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है। शिकायत मिलने के बाद तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। आरोपी को निलंबित भी कर दिया गया है। उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।