अमेठी पुलिस ने चोरी हुए 130 फोन किए बरामद:मालिकों को सौंपे, 21 लाख 50 हजार रुपए की कीमत के हैं फोन

अमेठी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने फोन के मालिकों को दिए उनके फोन। - Dainik Bhaskar
पुलिस ने फोन के मालिकों को दिए उनके फोन।

अमेठी में अलग-अलग स्थानों से गायब मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। लोगों का फोन ढूंढने में सर्विलांस की टीम ने सफलता हासिल की है। टीम ने गायब 130 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मंगलवार को एसपी ने मोबाइल उनके मालिकों को सौंप दिए हैं।

पुलिस ने फोन बरामद करने वाली टीम को दिया पुरस्कार

गायब फोन मिलने के बाद लोग खुश हो गए। एसपी ने मोबाइल बरामद करने वाले टीम को पांच हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है। स्मार्ट फोन गायब होने के बाद परेशान चल रहे पीडि़तों के लिए मंगलवार का दिन खुशी से कम नहीं रहा।

एसपी दिनेश सिंह के निर्देश पर गायब मोबाइल बरामद करने के जिम्मेदार सर्विलांस टीम प्रभारी धीरेंद्र कुमार वर्मा को सौंपी थी। एसपी ने बताया कि बरामद 130 मोबाइल की कीमत 21 लाख 50 हजार रुपए है।

खबरें और भी हैं...