अमेठी में आज पुलिस के हाथों बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के जायस कोतवाली पुलिस ने 10 लाख कीमत का 48.500 किग्रा गांजे के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। पुलिस अब उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
चेकिंग अभियान के दौरान हुई गिरफ्तारी
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत आज जायस कोतवाली के कोतवाल राकेश सिंह व एसओजी के दरोगा धीरेन्द्र कुमार वर्मा चेकिंग लगाए हुए थे। इसी समय वाहन पर सवार अवनीश चतुर्वेदी पुत्र स्व रामजस चतुर्वेदी निवासी ग्राम पूरे चौबन मजरे नरहरपुर थाना कौड़हर जनपद प्रतापगढ़ को गांधीनगर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।
दूसरे राज्यों से गांजा लाकर करता था व्यापार
पुलिस के मुताबिक रात का फायदा उठाकर चार अभियुक्त नंदन मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा निवासी करिस्ता थाना कौडहौर जनपद प्रतापगढ़ व तीन अज्ञात फरार हो गये। एक्सयूवी वाहन संख्या यूपी 32 एफएम 0135 के कागज मांगने पर आरोपी दिखा न सके। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कुल 48 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि हम लोग मिलकर दूसरे राज्यों से गांजे को बड़ी मात्रा में लाकर विभिन्न जनपदों में चोरी से बेचते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.