हसनपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत, 2 घायल:ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, संभल से जा रहे थे आदमपुर

हसनपुर2 महीने पहले
मनोज की फाइल फोटो।

अमरोहा जनपद के रहरा थाना क्षेत्र में गवां- रहरा मार्ग पर बाइक सवार को सामने से आ रहे गैस सिलेंडर से लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एक की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।

मामला रहरा थाना क्षेत्र के रहरा-गवां मार्ग का है।मंगलवार की देर शाम संभल के गांव परतापुर निवासी मनोज, नेक सिंह तथा उसकी पत्नी रामवती बाइक पर सवार होकर आदमपुर जा रहे थे। रहरा- गवां मार्ग पर चचौरा मोड़ के नजदीक पसामने से आ रहे गैस सिलेंडर से लदे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।इससे बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस बोली-तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई

घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में घायलों को रहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मनोज की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं,जिला अस्पताल ले जाते समय 25 वर्षीय मनोज ने रास्ते में दम तोड़ दिया। ​​​​​​​रहरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार त्यागी ने बताया कि शव को वहीं से पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...