अमरोहा में एसडीएम ने कब्जा मुक्त कराया पनिहारी तालाब:भू-माफियाओं के इशारों पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा, तालाब की भूमि पर कराया निर्माण

अमरोहा5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अमरोहा के नौगांवा सादात इलाके में स्थित पनिहारी तालाब पर हुए अवैध कब्जे पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला। तालाब पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने पहुंचे एसडीएम ने अवैध रूप से बने कई भवनों को ध्वस्त करा दिया। प्रशासन द्वारा अचानक हुई इस कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। इसके साथ ही एसडीएम ने सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

नौगांवा सादात इलाके में स्थित पनिहारी तालाब पर भू माफियाओं के इशारों पर कुछ दबंग लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। इतना ही नहीं तालाब की जमीन पर अवैध रूप से भवनों का निर्माण भी करा दिया था। जबकि कुछ भवनों पर निर्माण जारी था। तालाब पर अवैध कब्जे की भनक जब नौगांवा सादात के उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार को लगी तो उन्होंने तालाब पर अवैध कब्जे जांच कराई। जिसके बाद तालाब की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को ध्वस्त कराने के लिए वह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बुलडोजर के माध्यम तालाब पर हुए अवैध कब्जे को ध्वस्त करा दिया।

प्रशासन ने अवैध कब्जे पर की कार्रवाई।
प्रशासन ने अवैध कब्जे पर की कार्रवाई।

सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई
एसडीएम सुधीर कुमार ने बताया कि पनिहारी तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी। मौके पर जाकर जांच पड़ताल की गई तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद बुलडोजर के माध्यम से अवैध कब्जे को ध्वस्त करा दिया है। साथ ही अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।