अमरोहा के नौगांवा सादात थाना इलाके की रहने वाली एक महिला की गाजियाबाद में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसकी शिनाख्त 18 घंटे बाद फोटो मिलने पर हुई। घटना के बाद गाजियाबाद पुलिस को महिला के पास से सिर्फ टिकट मिला था। जो अमरोहा रेलवे स्टेशन का था। जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने अमरोहा पुलिस को फोटो भेजा। शिनाख्त होने के बाद महिला के शव को परिजन आज शाम घर ले गए। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी। उसका मुरादाबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन से कटकर मरने वाली महिला शहनाज अमरोहा जिले के नौगांवा सादात थाना इलाके के गांव आलमपुर केंच की रहने वाली थी। साथ ही बताया जा रहा है कि शहनाज मानसिक रूप से परेशान थीं। उनका उपचार मुरादाबाद के एक अस्पताल से चल रहा था। गुरुवार सुबह शहनाज का बेटा सुहैल उनकी दवाई दिलाने मुरादाबाद जा रहा था। जब वह अमरोहा रेलवे स्टेशन पर बैठा था। तभी शहनाज वहां से गायब हो गईं। काफी खोजबीन के बाद भी स्टेशन पर उनका सुराग नहीं लगा। परिजन आज सुबह तक उनकी तलाश में जुटे थे। तभी अमरोहा पुलिस को गाजियाबाद पुलिस ने एक ट्रेन से कटकर मरने वाली महिला का फोटो भेजा। जब फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब महिला की शिनाख्त हुई। जिसके बाद परिजन आज दोपहर गाजियाबाद के लिए रवाना हुए। जहां पता चला कि शहनाज की बीती शाम किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जीआरपी गाजियाबाद ने महिला का पीएम कराने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
डेल्टा के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई
शुक्रवार शाम परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे। परिजन शव को सुपुर्द ए खाक करने की तैयारी में जुटे है। माना जा रहा है कि महिला अमरोहा से गाजियाबाद जा रही किसी ट्रेन में सवार हो गई थी। गाजियाबाद स्टेशन पर उतरने के बाद किसी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। उधर इस मामले में अमरोहा नगर कोतवाल हरीश वर्धन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डेल्टा के माध्यम से यह घटना संज्ञान में आई थी। जिसके बाद आसपास के लोगों से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला नौगांवा सादात थाना इलाके के गांव आलमपुर केंच की रहने वाली है। जिसके बाद परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए गाजियाबाद भेजा गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.