पति ने पत्नी व बच्चों को पीटकर घर से निकाला:कार्रवाई को थाने पहुंची महिला, बोली-जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक थाने से नहीं जाऊंगी

औरैया11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

औरैया में शराब पीकर आने का विरोध करने पर पति ने महिला व बच्चों को पीटकर घर से निकाल दिया। महिला बच्चों के साथ थाने पहुंची और कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में बने मन्दिर में अपना डेरा जमा लिया। महिला के इस कदम से पुलिस भी हरकत में आ गई है।

गांव उसरारी निवासी महिला मंजू ने बताया कि उसका पति ड्राइवर है। वह हर रोज शराब पीकर आते है। मना करने पर मारपीट करते हैं। मंगलवार शाम को शराब पीकर आने पर विरोध किया तो पति ने मारपीट कर दी। लाठी डंडों से मारकर जबरन घर से दोनों बच्चों के साथ निकाल दिया। कार्रवाई की मांग को लेकर वह बच्चों को लेकर थाने आ गई और शिकायत की। इसके बाद परिसर में बने मंदिर मे डेरा जमा लिया। पुलिस ने बताया कि इसके पति को बुलवाया गया है। मामले में कार्रवाई कर महिला को न्याय दिलाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...