औरैया:एटीएम का क्लोन बनाकर किसी ने महिला के खाते से 64 हजार रुपये निकाल लिए। महिला जरूरत पड़ने पर रुपये निकालने गई तो खाते में रुपये नही थे। बैंक शाखा से पता चला कि किसी ने एटीएम से 64 हजार रुपये की धनराशि निकाली है। पीड़िता ने पति के साथ थाने जाकर घटना की तहरीर दी है।।
अछल्दा थाने के गांव एली नीवासी उमकांति पत्नी ब्रह्मचारी ने बताया कि दो साल पहले उसके बेटे रोहित की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। सड़क दुर्घटना बीमा का क्लेम उसके बचत खाता संख्या केनरा बैंक औरया में आया था। बीते दिनों हरचंदपुर। के वन इंडिया एटीएम से उसने 52 हजार रुपये निकाले थे। पर्ची न निकलने पर उसे शेष धनराशि का। पता नही चल सका। छज फिर वह जब रुपये नीकालने पति के साथ गई तो एटीएम ने खाते में पर्याप्त। बैलेंस न होने का मैसेज दिया। इस पर वह बैंक शाखा पासबुक लेकर गई।
एटीएम से 64 हजार रुपये निकाल लिए
बताया गया दिबियापुर के राणानगर मोहल्ले में एटीएम से किसी ने 64 हजार रुपये निकाल लिए। उसने किसी को एटीएम भी नही दिया था न ओटीपी बताई। बैंक कर्मियों का मानना है किसी ने एटीएम का क्लोन बना लिया है। पीड़िता ने पति के साथ आकर घटना की तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही। घटना के दिन के एटीएम के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.