थाना कुमारगंज अंतर्गत अमवा छीटन गांव में मामूली कहासुनी व गाली-गलौज को लेकर बीते 17 जनवरी को दो पक्षों में मारपीट, आगजनी व तलवारबाजी हुई थी। मारपीट में एक पक्ष से हरकेश पासी व दूसरे पक्ष से राजकुमार से गंभीर रूप से घायल हुए थे।
दोनों घायलों को एनडीए चौकी प्रभारी संतोष मौर्या ने आनन-फानन में इलाज लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं, घायल हरकेश पासी की मां फूलमती ने घटना की तहरीर थाना कुमारगंज पुलिस को दी थी। तहरीर पर पुलिस ने राज कुमार सिंह के खिलाफ धारा 307, 323, 324, 506, 436 व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मंगलवार शाम को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सूचना पर पुलिस पहुंची और गिरफ्तार कर लिया
जानकारी के अनुसार, अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घायल राज कुमार सिंह अपने गांव अमवा छीटन पहुंचे ही था कि प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज शिव बालक को सूचना मिली कि हरकेश पासी व उनके परिजनों से तलवारबाजी करने वाले राज कुमार सिंह रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज के पास अपने मकान पर मौजूद है। जानकारी होते ही आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के चौकी प्रभारी संतोष कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक शंकर लाल यादव, कांस्टेबल सुशील ने मौके पर पहुंचे औऱ राजकुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस
प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज शिव बालक ने बताया कि मारपीट आगजनी करने वाले आरोपी राजकुमार सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत राजकुमार है। ये भी मारपीट में घायल हुए थे। इनका उपचार अस्पताल में चल रहा था। आज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंचे तो पुलिस टीम ने उनको गिरफ्तार कर थाने ले आई। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.