मिल्कीपुर में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आदेश पर बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांध कर तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने हाथ में काली पट्टी बांधकर 6 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
ये रही 6 सूत्रीय मांग
6 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से अधिवक्ताओं को पांच लाख का मुफ्त चिकित्सा बीमा व आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए। उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों को शीघ्र भुगतान कराया जाए। 60 वर्ष से अधिक आयु के 40 हजार अधिवक्ताओं को पेंशन योजना लागू की जाए। अधिवक्ता और पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दी जाए। एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने सहित अन्य मांगे शामिल रही।
इस मौके पर प्रमुख रूप से संघ के मंत्री बृजेश मिश्रा, उपाध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया, कोषाध्यक्ष राकेश मिश्रा, बृजेश कुमार पांडे, संदीप शुक्ला, शंभू नाथ त्रिपाठी, लल्लू तिवारी, अमरजीत सिंह, सूर्यनारायण त्रिवेदी, सुनील शुक्ला, हरि मोहन श्रीवास्तव, दिनेश यादव, शिवपूजन पांडे, अरविंद पांडे, सतीश तिवारी व छोटेलाल व अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.