अयोध्या के परिषदीय विद्यालयों में तिमाही परीक्षाएं ओएमआर शीट पर कराई जाएंगी। प्रश्न पत्रों को बहु विकल्पीय रूप में तैयार किया जाएगा। परीक्षा के बाद शिक्षकों को परिणाम भी सरल एप पर अपलोड करना होगा। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियां जोरों पर हैं।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में 472 परिषदीय विद्यालयों में 61,208 बच्चें पढ़ते हैं। परिषदीय विद्यालयों की तिमाही परीक्षा के स्वरूप में बेसिक शिक्षा परिषद ने इस बार बड़ा बदलाव किया है। सत्र 2022-23 में तिमाही परीक्षाएं ओएमआर शीट पर होंगी। छात्रों से बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
एप पर तुरंत आएगा परीक्षा का परिणाम
परीक्षा का परिणाम भी सरल एप पर तुरंत पता चल जाएगा। परीक्षा में कक्षा एक से आठ तक के बच्चे शामिल होंगे। परीक्षा सितंबर के अंतिम सप्ताह में कराने की तैयारी में शिक्षा विभाग जुटा है। शिक्षकों को परीक्षा खत्म होने के बाद ओएमआर शीट को सरल एप पर अपलोड करना होगा।
इसके लिए शिक्षकों को एप के जरिए अपने स्मार्टफोन से ओएमआर शीट को स्कैन करना होगा। एप स्कैन कर तुरंत बता देगा कि छात्र के कितने प्रश्न सही हैं और कितने गलत। सभी छात्रों का असेसमेंट तुरंत हो जाएगा।
ओएमआर शीट पर सभी छात्रों की भरनी होगी यूनीक आईडी
निपुण भारत मिशन के तहत इसी परीक्षा से कक्षा एक से तीन तक के बच्चों का असेसमेंट भी होगा। परियोजना कार्यालय से प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। ओएमआर शीट का प्रारूप सभी परिषदीय विद्यालयों में एक होगा। ओएमआर शीट पर प्रत्येक छात्र की यूनीक आईडी भरनी होगी। इसी से छात्रों की पहचान होगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि छात्र-छात्राओं की यूनीक आईडी भी शासन से ही उपलब्ध कराई जाएगी। सितंबर के लास्ट हफ्ते तक तिमाही की परीक्षा ली जाएगी इस तरीके से छात्र छात्राओं को पेपर देने में भी आसानी होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.